भागलपुर, नवम्बर 10 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। विभाग की लापरवाही से पिछले कई घंटों से प्लेटफॉर्म संख्या एक पर स्थित बिजली के स्विच रूम के बगल में पानी का रिसाव हो रहा है। जबकि इस तरह की लापरवाही के कारण इस वर्ष दो बार स्टेशन पर आग लगने की घटना भी हो गई है। कुछ माह पहले ही आरपीएफ के बैरक में भी आग लगी थी। इसके बावजूद भी स्विच रूम के बगल में पानी का रिसाव हो रहा है। जिससे कभी भी कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है। पानी के रिसाव होने के कारण पूरा प्लेटफॉर्म पानी-पानी हो रहा है। यात्रियों को आने-जाने में दिक्कतें हो रही हैं। सबसे अधिक दिक्कत सीढ़ी पर चढ़ने के लिए जाने वाले यात्रियों के लिए हो रही है। पानी प्लेटफॉर्म से गिरते हुए ट्रैक पर भी जमा हो गया है। पानी की मात्रा गिरते हुए देखने के बाद अपने से स्टेशन अधीक्षक इसे बंद करने का प्रयास भी ...