प्रयागराज, जुलाई 26 -- प्रयागराज जंक्शन पर सुरक्षा इंतजाम को लेकर अब सवाल उठने लगा है। नौ जुलाई को रेलकर्मी अमित पटेल की रॉड से पीट-पीटकर हत्या की गई। इसके बाद 23 जुलाई को जंक्शन पर यात्री सूरज को चाकू घोंप दिया गया। अब प्लेटफॉर्म नंबर छह का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें अराजकतत्व डंडा और रॉड लेकर दौड़ते हुए नजर आते हैं। इससे वहां यात्री दहशत में आ गए। फिलहाल, वायरल वीडियो का आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान पुष्टि नहीं करता। सोशल मीडिया पर शनिवार को यह वीडियो वायरल हुआ। 45 सेकेंड के वायरल वीडियो में कई युवक डंडा, रॉड और सरिया लेकर दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं। रेलवे स्टेशन की दीवार फांद कर प्लेटफॉर्म नंबर छह पर पहुंचते हैं। एक महिला भी डंडा लेकर स्टेशन पर खड़ी है। वीडियो देखकर ऐसा लगा रहा है कि एक तरफ से दूसरी ओर डंडा लेकर किसी को मारने जा रहे है...