बेगुसराय, नवम्बर 7 -- बरौनी, निज संवाददाता। रेल प्रशासन द्वारा न्यू बरौनी स्टेशन पर रैंप व व्हीलचेयर का बंदोबस्त नहीं करने से दिव्यांगों, बुजुर्गों व बीमार रेलयात्रियों को फजीहत झेलनी पड़ रही है। रेलकर्मी हों या रेलयात्री सभी फुट ओवरब्रिज से ही स्टेशन पर आते-जाते हैं। स्टेशन के नीचे से सभी रास्तों को लोहे के ग्रिल से घेराबंदी कर बंद कर दिया गया है। ऐसी सूरत में सबसे अधिक परेशानी दिव्यांगों, लाचार, बीमार व बुजुर्ग यात्रियों व उनके परिजनों को हो रही है जो नीचे से प्लेटफॉर्म पर ट्रेन पकड़ने के लिए आते-जाते थे। उनलोगों के लिए भी अब प्लेटफार्म पर जाने के लिए सिर्फ फुट ओवरब्रिज ही एकमात्र सहारा है। इसके अलावा न्यू बरौनी स्टेशन पर कुलियों की भी सुविधा उपलब्ध नहीं है। ऐसी सूरत में दिव्यांगों, बुजुर्गों व बीमार रेल यात्रियों को काफी कठिनाई हो रही है...