प्रतापगढ़ - कुंडा, मार्च 11 -- प्रतापगढ़। मां बेल्हादेवीधाम स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 से 4 तक जाने के लिए तीन लिफ्ट लगेगी, साथ ही एस्केलेटर भी लगेगा। राज्यसभा सदस्य अमरपाल मौर्य के पत्र का उत्तर रेलवे बड़ौदा हाउस के प्रिंसिपल चीफ इंजीनियर दिनेश प्रताप सिंह ने जवाब दिया है। उन्होंने अपने पत्र में राज्यसभा सदस्य को बताया कि अमृत स्टेशन योजना में प्रतापगढ़ में प्लेटफार्म नंबर 1 से 4 तक जाने के लिए तीन लिफ्ट स्वीकृत है। एस्केलेटर का भी काम कराया जाएगा। अमृत स्टेशन की नई बिल्डिंग में दिव्यांग, महिला और वृद्धजन के लिए अतिरिक्त आरक्षण काउंटर बनेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...