बस्ती, अक्टूबर 8 -- बस्ती, निज संवाददाता। राजकीय रेलवे पुलिस ने रेलवे स्टेशन बस्ती के गेट नंबर-तीन से अंग्रेजी शराब से भरे दो बैग के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक जीआरपी पंकज यादव ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान टीम ने धरपकड़ की है। आरोपी मनीष मिश्रा निवासी पुरे खेदू मिश्रपुरवा थाना कटरा बाजार जिला गोण्डा के कब्जे से 31 बोतल शराब बरामद हुई है, जिसकी अनुमानित कीमत 20 हजार रुपये है। उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। जीआरपी के अनुसार रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म-तीन पर चेकिंग के दौरान संदेह के आधार पर एक यात्री की गई। उसके पास एक बड़ी अटैची व एक बैग था। इसकी जांच करने पर दोनों के अंदर अंग्रेजी शराब की बोतलें भरी मिलीं। इनमें एक ब्रांड की 750 एमएल की कुल 31 बोतलों को रखा गया था। जिसकी कीम ...