समस्तीपुर, नवम्बर 10 -- समस्तीपुर। समस्तीपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या चार से एक डरे सहमे लड़के को आरपीएफ ने चाइल्ड हेल्प लाइन के हवाले किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी अविनाश करोसिया के नेतृत्व में एसआई पीके चौधरी, आरपीएफ स्टाफ अंकित कुमार गश्त कर रहे थे। इस दौरान उक्त बालक को डरा सहमा देख उससे पूछताछ की गयी तो उसने अपना नाम विपिन कुमार व घर जमुई बताया। वह घर से भाग कर गोरखपुर चला गया था एवं गोरखपुर से वापस आकर समस्तीपुर प्लेटफॉर्म पर भटक रहा था। आरपीएफ ने स्टेशन अधीक्षक निलेश कुमार के समक्ष आवश्यक कार्रवाई के उपरांत उसे तत्काल चाइल्ड हेल्प लाइन को सूचित कर उसे सौंप दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...