लखनऊ, अगस्त 5 -- बारिश से कहीं स्टेशन के प्लेटफार्म पर पानी जमा हो गया तो किसी ट्रेन की बोगी की छत टपकने से बर्थ भीग गई। दोनों ही सूरत में रेल यात्री परेशान रहे। रविवार शाम को हुई तेज बारिश के कारण सिटी स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो-तीन पर पानी जमा हो गया। इस प्लेटफार्म की छत से रिस कर काफी ज्यादा पानी आया और प्लेटफार्म पर जमा हो गया, जिससे ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों को काफी परेशानी हुई। इस परेशानी को रेल यात्री अंबुज भार्गव ने डीआरएम के एक्स पर पोस्ट किया। छत से पोल के रास्ते प्लेटफार्म पर तेजी से गिर रहे पानी का वीडियो भी उन्होंने डाला है। पोस्ट में लिखा कि यह स्टेशन असुविधा का केंद्र है। न तो यहां वॉश रूम है और न ही शौचालय। अब तो प्लेटफार्म पर भी पानी है। प्रयागराज-ऋषिकेश एक्सप्रेस के यात्री अनुभव ने स्लीपर क्लास की एस-थ्री बोगी क...