लखनऊ, अगस्त 13 -- रेलवे सुरक्षा बल ने 15 अगस्त को लेकर लखनऊ जंक्शन पर जांच अभियान चलाया। इस दौरान डॉग स्क्वायड के साथ प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया, पार्किंग एरिया और ट्रेनों की जांच की। यात्रियों को सुरक्षा को लेकर जागरूक किया। कोई भी संदिग्ध वस्तु दिखने पर तुरंत आरपीएफ को सूचना देने का अनुरोध किया गया। लखनऊ जंक्शन आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार राय के नेतृत्व में उप निरीक्षक सूरज थापा, एसआई वीरेंद्र कुमार, एएसआई गोविंद प्रताप सिंह, राकेश कुमार सिंह व जेपी यादव सहित डॉग स्क्वायड आरपीएफ ऐशबाग और जीआरपी चौकी लखनऊ जंक्शन के एसआई अमित गंगवार ने प्लेटफॉर्म एरिया, यात्री प्रतीक्षालय, कैब वे, पार्सल, सर्कुलेटिंग एरिया, पार्किंग एरिया, एफओबी एरिया की जांच की। स्टेशन परिसर में कार्यरत सफ़ाई कर्मचारियों के साथ स्टेशन परिसर में लगे डस्टबिन को च...