मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 8 -- मुजफ्फरपुर। जंक्शन के प्लेटफार्म एक पर तलाशी सह जांच अभियान के दौरान आरपीएफ व जीआरपी ने शराब के साथ एक धंधेबाज को दबोचा। तलाशी में उसके पास से 96 बोतल शराब जब्त की गई। इसके बाद रेल थाना की पुलिस ने उसको दबोच लिया। पुलिस के बयान पर गिरफ्तार युवक रामपुरहरि थाना के पुनरवाड़ा के जीतू कुमार के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। रेल थाना के इंस्पेक्टर रंजीत कुमार ने इसकी पुष्टि की है। बताया है कि आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...