मुजफ्फरपुर, जून 26 -- मुजफ्फरपुर। जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या-एक के पुराने आरओबी के पास गुरुवार की दोपहर को एक महिला की मौत हो गयी। वह अपने पति के साथ थी। शव को रेल थाना पुलिस ने कब्जे में लिया लेकिन, उसके पति ने उसका पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। तब पंचनामा कर शव उसे सौंप दिया गया। रेल थाना मुजफ्फरपुर के थानेदार रंजीत कुमार ने बताया कि मृतका राजस्थान के पाली जिले की स्वजत रोड निवासी 65 वर्षीय महिला क्रांति देवी अपने पति मदललाल भाट के साथ प्लेटफार्म पर थी। वे दोनों घूम-घूमकर मजदूरी करते थे। स्टेशन पर ही रात भी गुजारा करते थे। मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...