मुजफ्फरपुर, अप्रैल 7 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर पुराना आरपीएफ पोस्ट के पास रविवार शाम 4. 44 बजे चलती ट्रेन के आगे कूदकर एक युवक (35 वर्ष) ने जान दे दी। उसका सिर और कंधा शरीर से अलग हो गया। हादसे के समय 15048 गोरखपुर-कोलकाता पूर्वांचल एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म संख्या एक पर आ रही थी। हादसे के बाद ट्रेन मौके पर ही रुक गई। सूचना पर आरपीएफ दारोगा गोकुलेश पाठक, जीआरपी, स्टेशन प्रबंधक अखिलेश कुमार सिंह आदि मौके पर पहुंचे। इसके बाद शव को निकालकर 5.06 बजे शव को निकाला गया और ट्रेन को प्लेटफॉर्म पर लगाया गया। हादसे के कारण ट्रेन 28 मिनट की देरी से 5.18 बजे समस्तीपुर के लिए रवाना की गयी। पहचान के लिए 72 घंटे रखा जाएगा शव : मृतक की पहचान देर शाम तक नहीं हो सकी थी। वहीं, शाम हो जाने के कारण पोस्टमार्टम भी नहीं हो सका। ...