मुजफ्फरपुर, जुलाई 11 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जंक्शन के प्लेटफॉर्म छह व एक पर सीटीबी को प्लेटफॉर्म से जोड़नेवाली एफओबी निर्माण का फाउंडेशन कार्य पूरा नहीं हो सका। शुक्रवार को इसका डेडलाइन भी खत्म हो गया है। अबतक कार्य सिर्फ 30 प्रतिशत ही हुआ है। अब आरएलडीए ने ब्लॉक की अवधि को विस्तार के लिए रेलवे को पत्र लिखा है। इसपर मौखिक अनुमति दी गयी है। पत्र जारी होने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि आरएलडीए को बाकी के बचे फाउंडेशन कार्य को पूरा करने के लिए कितना समय मिला है। इधर, प्लेटफॉर्म सात व आठ का निर्माण भी 70 फीसदी ही हो सका है। यह पूरा प्रोजेक्ट नौ महीने में भी पूरा नहीं हो सका। कुल मिलाकर औसतन 50 प्रतिशत ही निर्माण हो सका है। आधे अधूरे निर्माण से रेल यात्रियों को परेशानी हो रही है। मालूम हो कि, सीटीबी को प्लेटफॉर्म से जोड़ने के लिए एक एफओ...