मुजफ्फरपुर, अगस्त 4 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मुजफ्फरपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या आठ पर रेल लाइन रविवार को बारिश के पानी में की डूब गया। करीब 400 मीटर लंबे ट्रैक पर बारिश का पानी चढ़ गया। हालांकि सीमेंटेड स्लीपर होने से ट्रेनों का परिचालन बाधित नहीं हुआ। आधा दर्जन से अधिक मेमू और डेमू का परिचालन हुआ है। बताया जाता है कि प्लेटफॉर्म आठ से पानी निकासी के लिए नाले की व्यवस्था नहीं है। इससे बारिश का पानी रेलवे लाइन पर जमा हो जाता है। अधिक बारिश हुई तो पानी रेलवे ट्रैक से उफनाकर सीटीबी जाने वाली सड़क पर आ जाता है। इधर, बारिश से प्लेटफॉर्म एक से आठ तक कीचड़मय हो गया है। ट्रेन से उतरने-चढ़ने के दौरान यात्रियों के पैर फिसल रहे थे। वहीं सर्कुलेटिंग एरिया के इंट्री प्वाइंट पर भी निर्माण की वजह से कीचड़ और जलजमाव परेशानी बढ़ाता रहा।

हिंदी हि...