इटावा औरैया, नवम्बर 9 -- फोटो-1 प्लेटफार्म पर बैठे बंदर दिनभर करते है यात्रियों को परेशान भरथना, संवाददाता। रेलवे स्टेशन इन दिनों यात्रियों से ज्यादा बंदरों की गतिविधियों के लिए चर्चा में है। प्लेटफार्म और स्टेशन परिसर पर झुंड बनाकर घूम रहे बंदरों ने यात्रियों का सुख चैन छीन लिया है। खाने-पीने का सामान देखते ही ये बंदर यात्रियों पर झपट पड़ते हैं, जिससे कई बार भगदड़ जैसी स्थिति बन जाती है। सुबह और शाम के समय जब ट्रेनों का आवागमन अधिक रहता है, तब बंदरों का आतंक चरम पर होता है। स्टेशन पर चाय-पकौड़े या बिस्किट लेकर चलना यात्रियों के लिए अब खतरे से खाली नहीं रहा। कई यात्रियों ने बताया कि बंदर उनके हाथ से बोतल, बैग या प्रसाद तक छीन ले जाते हैं। स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि ये बंदर अब स्थायी रूप से स्टेशन पर डेरा जमाए हुए हैं। आए दिन किसी न ...