झांसी, अप्रैल 25 -- झांसी, संवाददाता प्लेटफार्म पर यात्रियों की सुविधा के लिए बना 'पे एण्ड यूज शौचालय में खुलेआम ओवर चार्जिंग की शिकायत पर डीआरएम दीपक कुमार सिन्हा ने स्टेशन के मुख्य वाणिज्य निरीक्षक(सीसीआई) को निलम्बित कर दिया है। वहीं यात्रियों की शिकायत पर लगातार कार्रवाई के बाद भी सुधरने का नाम नहीं ले रहे 'पे एण्ड यूज शौचालय के ठेके को निरस्त कर दिया है। गौरतलब है कि पिछले दिनों डीआरएम द्वारा निरीक्षण करने पर खामी पाए जाने पर सख्त नाराजगी जताई जताते हुए कार्रवाई की थी। रेलवे प्लेटफार्म नम्बर एक/सात पर यात्रियों की सुविधा के लिए 'पे एण्ड यूज शौचालय का निर्माण कराया था। जहां ट्रॉयलेट नि:शुल्क के साथ शौचालय व स्नान करने का निर्धारित शुल्क तय कर रखा था। रेलवे ने शौचालय की सफाई आदि को लेकर ठेके पर उठा रखा था। वर्तमान में मां तारा इंटरप्रा...