बोकारो, जून 20 -- बोकारो रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर लगा नया टाईल्स व स्टील स्ट्रिप भारी बारिश में यात्रियों को राहत दे रहा है। यात्री फिसलने से बचने के लिए इन्हीं स्पर्शनीय पट्टियों का इस्तेमाल कर चल रहे हैं। ताकि किसी प्रकार के नुकसान से बचा जा सके। बता दें कि गत दो दिनों के दौरान जिले में भारी बारिश हुई है। ऐसे में स्टेशन परिसर में भी प्लेटफार्म के कई स्थानों पर पानी चले गए थे। बरसात में यात्रियों को राहत देने के लिए ही रफ टाईल्स व स्पर्शनीय पट्टियां लगाई गई थी। जो बारिश के दौरान ये पट्टियां ही यात्रियों को राहत देते दिखी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...