उरई, नवम्बर 18 -- उरई। उरई रेलवे स्टेशन के तमाम कक्षों में विभिन्न विभागों का खराब स्कैब पड़ा था। पिछले दिनों निरीक्षण करने आए डीआरएम ने इस पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए जल्द से जल्द हटाए जाने के निर्देश दिए थे। अब दोबारा डीआरएम का दौरा लगने वाला है। इसके चलते मंगलवार को उरई रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर पर खराब स्कैब, जिसमें कुर्सी, एटीवीएम आदि खराब था को रखा गया। हालांकि बीच में सामान रखा होने से लोगों को आने जाने में परेशानी हुई। दोपहर बाद आई स्पेशल गाड़ी में भरकर सामान को जाना था, पर ऐन वक्त पर गाड़ी नहीं आई। इसके चलते सामान पार्सल गेट के सामने प्लेटफार्म पर पड़ा रहा। तमाम यात्री वहां से वेटिंग हाल में आते जाते समय गिरने से बचे। यात्रियों ने इस पर नाराजगी जाहिर की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...