फिरोजाबाद, अप्रैल 20 -- मंडल रेल प्रबंधक प्रयागराज मंडल रजनीश अग्रवाल ने रविवार को फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। प्लेटफार्म पर गंदगी पर नाराजगी व्यक्त की। निर्माणाधीन बिल्डिंग को भी देखा। दो महीने में कम पूरा करने के निर्देश दिए। डीआरएम अपने निरीक्षण ट्रेन से प्रातः 8 बजे फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन पहुंचे। प्लेटफार्म नंबर 1/2 पर गंदगी देख वह गुस्से में आ गए। उन्होंने स्टेशन अधीक्षक को गंदगी को लेकर फटकार लगाई। वहीं ओएचई लाइन के लिए प्लेटफार्म पर किए गहरे गड्ढों को खुला देख उन्होंने गुस्सा जाहिर किया। वहीं प्लेटफार्म का लेबल भी सही नहीं दिखाई दिया। उन्होंने सहायक मंडल अभियंता हिमांशु शेखर तथा निर्माण निरीक्षक महेश कुमार की क्लास लगाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...