शाहजहांपुर, फरवरी 19 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए जिले से श्रद्धालुओं की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। सोमवार को शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर देर शाम तक सैकड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ रही। बरेली से चलकर प्रयागराज को जाने वाली एक्सप्रेस गाड़ी आने के बाद श्रद्धालुओं की भीड़ कोच में चढ़ने लगी। एक साथ कई श्रद्धालुओं के कोच में चढ़ने से कुछ देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। स्टेशन पर पहले से अलर्ट जीआरपी तथा आरपीएफ की मदद से सभी श्रद्धालुओं को कोच के अंदर बैठाया गया। इस दौरान ट्रेन करीब पांच मिनट तक खड़ी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...