शाहजहांपुर, मई 22 -- शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर लंबे समय बाद ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया है, लेकिन इस जल्दबाजी का खामियाजा अब यात्रियों को उठाना पड़ रहा है। अमृत भारत योजना के अंतर्गत प्लेटफार्म नंबर दो और तीन पर पुनर्निर्माण कार्य किया गया था, जिसमें प्लेटफार्म को तोड़कर दोबारा बनाया गया। निर्माण कार्य अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है, लेकिन अधिकारियों के दबाव में ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया। प्लेटफार्म नंबर तीन पर यात्रियों की मूलभूत सुविधाएं तक उपलब्ध नहीं हैं। बैठने के लिए बेंचों की भारी कमी है, जो कुछ बेंच लगी भी हैं, वे कड़कती धूप में रखी गई हैं, जिससे यात्री बैठने से बचते हैं और उन्हें खड़े रहकर ही ट्रेन का इंतजार करना पड़ता है। भीषण गर्मी में यह स्थिति और भी असहनीय हो जाती है। वहीं, पानी पीने के लि...