शाहजहांपुर, नवम्बर 18 -- फोटो : 31 प्लेटफार्म पर निर्माण कार्य के साथ ऊंचाई बढ़ाने का कार्य किया जा रहा। शाहजहांपुर,संवाददाता। शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर इन दिनों जीर्णोद्धार का कार्य चल रहा है। जिसके कारण रेलवे स्टेशन के निकास द्वार से लेकर प्लेटफार्म पर सब अस्त व्यस्त है। रेलवे द्वारा प्लेटफार्म नंबर एक पर ऊंचाई बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। पश्चिमी पट्टिका की ओर से लेकर पूरी तक पूरे प्लेटफार्म पर करीब आधा फिट ऊंचाई बढ़ाई जा रही है। जिस कारण यात्रियों को भी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। प्लेटफार्म पर मशीनों को लगाकर कार्य होने में यात्रियों को कोच में घुसने को लेकर परेशान होना पड़ता है। मंगलवार को दोपहर में राज्यरानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, त्रिवेंणी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों से यात्रियों के उतरने के बाद गीले सीमेंट में पैर गीले हो ग...