गोरखपुर, मार्च 9 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता होली के मौके पर यात्रियों बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्लेटफॉर्म नंबर दो से एक पर जाने वाला रास्ता शनिवार को यात्रियों के लिए खोल दिया गया। स्टेशन के पुनर्विकास के तहत नए भवन के लिए पिलर बना दिया गया है। उखाड़े गए प्लेटफॉर्म को समतल किया गया है ताकि आवाजाही लोगों को कोई असुविधा न हो। बीते वर्ष छठ पर्व के बाद दिसंबर में रेल प्रशासन ने प्लेटफॉर्म दो से एक पर जाने के रास्ते को जीआरपी थाने के पास बंद कर दिया था। इसके बाद से ही यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा था। उन्हें एक किमी दूरी तय करके कैब-वे के रास्ते जाना पड़ रहा था। इसके बाद रेल प्रशासन ने जीआरपी थाने के आगे सर्कुलेटिंग एरिया की ओर से ही एक वैकल्पिक रास्ता बना दिया। होली में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए बैरीकेडिंग पूरी तरह से हटा दी गई ...