लखनऊ, जुलाई 27 -- लखनऊ। पहले से ही देरी से चल रही ट्रेनों के कारण रविवार को चारबाग स्टेशन प्लेटफार्म के खाली न रहने से कई ट्रेनों को आउटर और चारबाग के पूर्व के स्टेशनों पर रोकना पड़ा। इससे यात्रियों को उमस भरी गर्मी में काफी परेशानी उठानी पड़ी। आउटर पर ट्रेनों को रोके जाने की शिकायत यात्रियों ने डीआरए से उनके एक्स पर पोस्ट कर के की है। आउटर और पूर्व के स्टेशनों पर रोके जाने के कारण मरुधर एक्सप्रेस दो घंटे देरी से चारबाग स्टेशन पहुंची। यात्री प्रशांत अग्रवाल ने डीआरएम से इसकी शिकायत की। आनंदविहार -मऊ सुपरफास्ट को चारबाग आउटर पर घंटे भर तक खड़ा किया गया। हावड़ा से काठगोदाम जा रही बाघ एक्सप्रेस भी मल्हौर में लगभग एक घंटे खड़ी रही। इसके अलावा अहमदाबाद -दरभंगा एक्सप्रेस चार घंटे देरी से आई। ट्रेनों की देरी के कारण यात्रियों को उसम भरी गर्मी मे...