जहानाबाद, अक्टूबर 12 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। केंद्र सरकार के स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के तहत दानापुर रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर साफ - सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश दिया जा रहा है। 6 अक्टूबर से शुरू और 15 अक्टूबर तक चलने वाले इस अभियान के तहत रविवार को जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर स्टेशन प्रबंधक चंद्रशेखर कुमार के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया। उनके नेतृत्व में कई रेलवे कर्मियों ने जहानाबाद स्टेशन के तीनों प्लेटफार्म और परिसर की साफ - सफाई की। रेलवे के महिला एवं पुरुष कर्मियों ने झाड़ू लगाकर प्लेटफार्म पर के कचरे को साफ किया। स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि इस दौरान प्लेटफार्म पर आए यात्रियों को यह संदेश दिया गया कि वे अपने घर के अलावा आसपास की जगह को भी साफ सुथरा रखें। गंदगी नहीं फैलाएं। स्टेशन पर भी जहां - तहां गंदगी नही फेंके। र...