नई दिल्ली, मई 8 -- लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच शुक्रवार को आईपीएल 2025 का 59वां मुकाबला खेला जाएगा। शानदार फॉर्म में चल रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के पास ये मैच जीतकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने पर होंगी, वहीं दूसरी तरफ लखनऊ सुपर जायंट्स लगातार मिली हार को भुलाकर जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी। टूर्नामेंट आगे बढ़ने के साथ लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत पर भी दबाव बढ़ रहा है। वह टूर्नामेंट में शुरू से ही रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं जिसका असर परिणाम पर साफ नजर आ रहा है।बेंगलुरु प्लेऑफ से एक जीत दूर लखनऊ ने अपने पिछले पांच मैचों में से चार हारे हैं और यदि वे अपने शेष तीन मैच जीतते हैं तो केवल 16 अंक तक पहुंच सकते हैं। प्ले-ऑफ की दौड़ में 18 अंक की संख्या अधिक सुरक्षित मानी जाती है और आरसीबी यहां जीत हासिल करके वहां पह...