नई दिल्ली, मार्च 20 -- आईपीएल 2025 की शुरुआत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होने वाले मुकाबले के साथ होने जा रही है। शनिवार (22 मार्च) को ईडन गार्डन्स में ये मुकाबला खेला जाएगा। टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले एक बार फिर आरसीबी और चेन्नई को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। आरसीबी पहली बार खिताब जीतने उतरेगी, जबकि चेन्नई के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को लेकर फैंस की दीवानगी बढ़ती ही जा रही है। इस बीच आईपीएल जीतने के प्रबल दावेदारों को लेकर एबी डिविलियर्स ने अपनी चार टीमें चुनी है। एबी डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर आईपीएल के प्लेऑफ के लिए मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स को चुना है। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स को शामिल नहीं किया है हालांकि उन्होंने कहा है कि शा...