नई दिल्ली, मई 20 -- मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच महेला जयवर्धने ने मंगलवार को कहा कि टीम आईपीएल प्लेऑफ में जगह बनाने की 'हमेशा से दावेदारी' में थी। उन्होंने कहा कि मौजूदा सत्र में लगातार छह मैच जीतने के बाद टीम अपनी किस्मत खुद तय करने की हकदार है। पांच बार की आईपीएल विजेता मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ में चौथा और अंतिम स्थान हासिल करने के लिए बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत की जरूरत होगी। प्लेऑफ में गुजरात टाइटन्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स अन्य तीन टीमें हैं। मुंबई की टीम इस मैच में अगर हार का सामना करती है तो उसे 24 मई को दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स बीच होने वाले मुकाबले के नतीजे पर निर्भर रहना होगा। जयवर्धने ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टीम के मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ''हम लगातार छह जीत के बाद हमेशा प्लेऑफ के लिए दा...