नई दिल्ली, मई 1 -- राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2025 के प्लेऑफ्स की रेस में बने रहने के लिए संघर्ष कर रही है। टीम एक मई को मुंबई इंडियंस के खिलाफ जारी मुकाबले से पहले आईपीएल के 18वें सीजन में 10 में से 3 मुकाबले जीती है। जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में टीम अपना चौथा होम गेम खेल रही है। इस बीच टीम को एक बड़ा झटका लगा है। टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज संदीप शर्मा मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच से बाहर हैं। यहां तक कि उनके पूरे टूर्नामेंट से बाहर होने की भी संभावना है। दरअसल, संदीप शर्मा को फिंगर इंजरी है और इस वजह से वे मुंबई इंडियंस के खिलाफ आज के मैच में नहीं खेल रहे। राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी कर रहे रियान पराग ने टॉस के दौरान बताया कि सैंडी भाई (संदीप शर्मा) की उंगली टूट गई है। इस वजह से वे इस मैच का हिस्सा नहीं है। रियान पराग के बयान पर गौर करें...