नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। आमतौर पर टेस्ट सीरीज के दौरान प्लेइंग इलेवन का ऐलान मैच से पहले कुछ दिन पहले करने वाली इंग्लैंड की टीम एशेज सीरीज की शुरुआत में ही बैकफुट पर नजर आ रही है। बेन स्टोक्स के नेतृत्व वाली इंग्लैंड की टीम ने अभी तक प्लेइंग इलेवन का ऐलान नहीं किया है और मैच के दिन ही अंतिम-11 का खुलासा करेगी। इंग्लैंड टीम प्रबंधन द्वारा प्लेइंग इलेवन घोषित करने में देरी के पीछे कई रणनीतिक कारण माने जा रहे हैं, जो पर्थ की परिस्थितियों और टीम संतुलन से जुड़े हैं। इंग्लैंड ने एशेज के पहले टेस्ट के लिए 12 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है, जिसमें पूर्व उप-कप्तान ओली पोप तीसरे स्थान पर बने रहेंगे और मार्क वुड हैमस्ट्रिंग में दर्द के बाद फिट घोषित किए...