गोपालगंज, अगस्त 17 -- मंडल कारा चनावे में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में कैदियों को दी गयी जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार गोपालगंज के पैनल अधिवक्ता ने कानूनों के बारे में बताया गोपालगंज। विधि संवाददाता जिला विधिक सेवा प्राधिकार गोपालगंज के तत्वावधान में रविवार को मंडल कारा, चनावे में कैदियों के बीच प्ली बार्गेनिंग एवं कंपाउंडिंग ऑफेंस विषय पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पैनल अधिवक्ता अजय कुमार ने प्ली बार्गेनिंग क्या है, इसके क्या फायदे हैं। इसका लाभ किसको मिल सकता है, इसका लाभ नहीं लेने पर इसकी हानियां, सीआरपीसी की धारा 265 ए, कंपाउंडिंग ऑफेंसेस आदि विभिन्न विषयों के बारे में विस्तार से बताया। इसके साथ ही विधिक सहायता प्राप्त करने के तरीके भी बताए गए। कहा कि वैसे कैदी जिनके वादों में अधिवक्ता...