रांची, दिसम्बर 5 -- रांची, संवाददाता। रांची स्टेशन स्थित रेलवे न्यायालय परिसर में शुक्रवार को डालसा ने प्ली-बारगेनिंग विशेष कैंप लगाया। मौके पर न्यायायुक्त अनिल कुमार मिश्रा नंबर-1 बोले, प्ली-बारगेनिंग लंबित वादों के त्वरित निस्तारण का प्रभावी माध्यम है। ऐसे कैंप लगाने जरूरी हैं। न्यायायुक्त ने कहा, इससे न्यायिक प्रक्रिया सुगम होती है और सभी पक्षों को शीघ्र राहत मिलती है। विशेष कैंप में रेलवे न्यायालय में लंबित 179 में से 105 वादों का निपटारा किया गया। इससे रेलवे को मुआवजा के रूप में 10 लाख का सेटलमेंट प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में डालसा सचिव रवि भास्कर, रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी बिजय यादव, पीपी राजेंद्र सिंह, निबंधक प्रशांत वर्मा आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...