नई दिल्ली, अप्रैल 9 -- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत समेत दुनिया भर के कई देशों पर टैरिफ अटैक से दुनियाभर के बाजारों में हड़कंप मचा दिया है। चीन पर 104 प्रतिशत टैरिफ से सबसे ज्यादा मार पड़ी है। अब ट्रंप ने अपने तीखे अंदाज में वैश्विक नेताओं का मजाक उड़ाया। उन्होंने कहा कि "ये देश हमें कॉल कर रहे हैं और कह रहे हैं कि बस डील कर लो सर.. मेरी चापलूसी कर रहे हैं" ताकि अमेरिका के साथ व्यापार समझौता हो सके।ट्रंप ने उड़ाया मजाक ट्रंप हाउस रिपब्लिकन के एक फंडरेजिंग गाला को संबोधित कर रहे थे। अपने भाषण में ट्रंप ने कुछ देशों के नेताओं की नकल करते हुए कहा, "प्लीज़, प्लीज सर, डील कर लीजिए। मैं कुछ भी करूंगा, कुछ भी सर।" उनका इशारा उन देशों की ओर था जो अमेरिका के बढ़ते टैरिफ से परेशान हैं और समझौते की कोशिश कर रहे हैं।104% टैरिफ और बेरहम...