नई दिल्ली, जुलाई 22 -- तनुश्री दत्ता जिन्होंने कई फिल्मों में काम किया, वह तब काफी चर्चा में आई थीं जब उन्होंने मीटू मूवमेंट के दौरान कई शॉकिंग खुलासे किए थे। अब तनुश्री ने सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट से एक बार फिर सबको हैरान कर दिया है। तनुश्री का कहना है कि उन्हें उनके घर पर ही परेशान किया जा रहा है। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि देर होने से पहले उनकी मदद की जाए।4-5 सालों से किया जा रहा है परेशान एक्ट्रेस ने अपना वीडियो शेयर किया है जिसमें वह रोते हुए बोलती हैं, 'मेरा अपने घर में ही शोषण किया जा रहा है। मुझे मेरे ही घर में परेशान किया जा रहा है। मैंने पुलिस को कॉल किया और पुलिस ने मुझे पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्द करवाने को कहा है। मैं कल जाऊंगी क्योंकि आज मेरी तबीयत ठीक नहीं है। पिछले 4-5 सालों से मुझे परेशान किया गया है कि मेरी तबी...