फतेहपुर, अप्रैल 8 -- गाजीपुर। प्रेमिका के घर पर बीनू की हत्या बड़े ही निर्ममतापूर्वक की गई है। ऐसा लग रहा है कि आरोपी बेहद गुस्से में थे और तड़पा तड़पा कर बीनू की जान लेना चाहते थे। उसके हाथ पैर के प्लास से नाखून नोचे गए। कान में गर्म पेचकस डालने की बात भी कही जा रही है, क्योंकि उसके कान से खून निकल रहा था। कान के पर्दे फटे होने की जानकारी सामने आई है। बीनू की शादी सदर कोतवाली के गढ़ीवा निवासी गीता देवी के साथ करीब पांच वर्ष पूर्व हुई थी। दो बेटियां भी हैं। लेकिन बीते एक साल से बीनू का प्रेम प्रसंग पहाड़पुर निवासी युवती से हो गया था। जिसके चक्कर में बीनू अक्सर उसके घर आने जाने लगा था। ग्रामीणों में चर्चा है कि कई बार युवती के परिजन दोनों को रंगे हाथ पकड़ चुके थे। समझाया भी था लेकिन दोनों मान नहीं रहे थे। रविवार शाम बीनू के हत्या की योजना ...