दुमका, नवम्बर 17 -- मसलिया प्रतिनिधि। झारखंड शिक्षा अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद , रांची तथा राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के मार्गदर्शन में 14 से 20 नवम्बर 2025 तक चलाए जा रहे बाल सुरक्षा सप्ताह के तहत मसलिया प्रखंड के 2 हाई स्कूल मसलिया एवं संथाल आवासीय विद्यालय मसलिया द्वारा संयुक्त रूप से एक सप्ताह तक विविध कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया गया। दोनों विद्यालयों के प्रधानाचार्य डॉ. कौशल कुमार के नेतृत्व कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल प्रांगण में बाल सुरक्षा शपथ ग्रहण से हुई, जिसमें दोनों विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों तथा विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों ने भाग लिया। शपथ के उपरांत बच्चों के लिए जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें विद्यार्थियों ने "बच्चों की सुरक्षा-हम सभी की जिम्मेदारी", "सुरक्षित बचपन, ...