बरेली, मई 8 -- बरेली। अवंती बाई लोधी राजकीय महिला महाविद्यालय के चित्रकला विभाग में बीए चतुर्थ सेमेस्टर की छात्राओं ने प्लास्टिक हटाओ पर्यावरण बचाओ विषय पर विभागाध्यक्ष डॉ अनु महाजन के निर्देशन में एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया। नेहा, मुस्कान, लिमिष, सोनाली, मिथिलेश कुमारी, निकिता रस्तोगी, शालिनी गंगवार ने चित्र बनाए। फोटोग्राफी क्लब का नगर आयुक्त ने किया उद्घाटन बरेली। डीपीएस में फोटोग्राफी क्लब का मुख्य अतिथि नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्या ने उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि फोटोग्राफी केवल चित्र लेने की कला नहीं, बल्कि देखने की दृष्टि विकसित करने का माध्यम है। यह युवा मन को संवेदनशील, सजग और रचनात्मक बनाती है। प्रधानाचार्य वीके मिश्रा ने रचनात्मकता को शिक्षा के केंद्र में रखने की आवश्यकता पर बल दिया। क्लब के इंचार्ज सुनील अवस्थी ने आ...