मुजफ्फरपुर, जुलाई 16 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एसकेएमसीएच के सुपर स्पेशियलिटी विभाग के बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी विभाग में मंगलवार को विश्व प्लास्टिक सर्जरी दिवस के मौके पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। उद्घाटन प्राचार्य सह अधीक्षक प्रो. आभा रानी सिन्हा, उपाधीक्षक डॉ. सतीश कुमार, प्लास्टिक सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. राधा रमण ने किया। विभागाध्यक्ष डॉ. रमण ने बताया कि अपना देश प्लास्टिक सर्जरी की जन्मभूमि है। प्राचीन समय में 'सुश्रुत द्वारा की गई शल्यचिकित्सा को ही आज की आधुनिक प्लास्टिक सर्जरी का आधार माना जाता है। समय के साथ इस क्षेत्र ने बड़ी प्रगति की है और अब यह न केवल कॉस्मेटिक बदलाव के लिए, बल्कि गंभीर शारीरिक क्षति और जन्मजात दोषों के सुधार में भी अहम भूमिका निभा रही है। डॉ. रमण ने बताया कि हाथ-पैर में गंभीर चोट, जलने से हुई क्षति...