लखनऊ, जून 21 -- -युवतियों के पास वीजा और पासपोर्ट नहीं मिले, डॉक्टर और उसके साथी ने दिलाया था फ्लैट -सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने की छापेमारी, पकड़ी गई युवतियां एफआरआरओ के हवाले लखनऊ, संवाददाता गोमतीनगर विस्तार सेक्टर सात स्थित ओमेक्स न्यू हजरतगंज टाउनशिप के फ्लैट नम्बर 527 में पुलिस और फारेनर्स रिजनल रजिस्ट्रेशन ऑफिस (एफआरआरओ) ने छापेमारी कर दो विदेशी युवतियों को पकड़ा है। दोनों उज्बेकिस्तान की नागरिक हैं। दो साल पहले भारत आई थीं और 18 जून से यहां फ्लैट में रह रही थीं। महिलाओं को पत्रकारपुरम और अहिमामऊ में क्लीनिक चलाने वाले डॉक्टर विवेक गुप्ता ने मकान दिलाया था। युवतियों ने पूछताछ में बताया कि पहचान छिपाने के लिए डॉक्टर विवेक ने प्लास्टिक सर्जरी कर दी थी। सुशांत गोल्फ सिटी के दरोगा की तहरीर पर डॉक्टर और उसके सहयोगी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कि...