हल्द्वानी, अप्रैल 3 -- हल्द्वानी। लालडांठ तिराहा कालाढूंगी रोड स्थित मैट्रिक्स हॉस्पिटल में प्लास्टिक सर्जन डॉ. प्रियंका पंत सेवाएं देंगी। डॉ. पंत ने एमबीबीएस श्रीनगर मेडिकल कॉलेज व डीएनबी (सर्जरी) की पढ़ाई रामकृष्ण मिशन सेवा प्रतिष्ठान कोलकाता से की है। एमसीएच की डिग्री एम्स भुवनेश्वर से प्राप्त की। उन्होंने सिक्किम मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, गंगटोक और एम्स भुवनेश्वर में भी अपनी सेवाएं दी हैं। मैट्रिक्स हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. प्रदीप कुमार पांडे ने बताया कि डॉ.पंत बर्न, प्लास्टिक और रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी आदि को अंजाम देंगी। डॉ. पंत के मैट्रिक्स हॉस्पिटल से जुड़ने से प्लास्टिक सर्जरी से संबंधित उपचार यहां आसानी से मिल सकेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...