पौड़ी, जून 20 -- स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 की तैयारियों को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्य विकास अधिकारी ने बीडीओ को शौचालयों, ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन, प्लास्टिक वेस्ट निस्तारण और स्रोत पर कूड़े के पृथक्करण जैसे बिंदुओं पर गंभीरता से कार्य करने को कहा। उन्होंने सभी ब्लॉकों में प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट की स्थिति को मजबूत करने पर भी जोर दिया। विकास भवन में आयोजित कार्यशाला में सीडीओ गिरीश गुणवंत ने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 की शुरुआत 23 जून से की जा रही है, जिसमें गांव, ब्लाक, जिला और राज्य स्तर पर स्वच्छता के विभिन्न मानकों पर रैंकिंग निर्धारित की जाएगी। कहा कि इस प्रक्रिया का मकसद केवल रैंकिंग प्राप्त करना ही नहीं है, बल्कि स्थाई स्वच्छता व्यवहार को जन-जन तक पहु...