लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 16 -- ग्राम पंचायतों में प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट का प्रशिक्षण लेने के लिए खीरी जिले के पंचायत राज विभाग के जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन सहित 30 कर्मचारियों को श्रावस्ती भेजा गया है। दो दिवसीय एक्सपोजर विजिट में यह कर्मचारी वहां प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट के साथ ही बायोगैस प्लांट यूनिट के बारे में जानकारी लेंगे। जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह ने बताया कि थिमेटिक श्रेणी में उत्कृष्ट कार्य करने वाली ग्राम पंचायतें, पीडीआई में अच्छा स्कोर पाने वाली पंचायतें, स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट व बायोगैस प्लांट वाल ग्राम पंचायतों के प्रधान, पंचायत सचिव, सफाईकर्मी व कंसल्टिंग इंजीनियर आदि को एक्सपोजर विजिट पर भेजा गया है। उन्होंने बताया कि श्रावस्ती में दो दिवसीय एक्सपोजर विजिट पर जिले से 30 कर्मचारी, प्...