रुडकी, दिसम्बर 23 -- रुड़की। रोटरी क्लब रुड़की मिडटाउन की ओर से प्रेम मंदिर रोड पर प्लास्टिक वेस्ट कलेक्शन सेंटर का उद्घाटन किया गया। इसका उद्घाटन महापौर अनीता अग्रवाल और ललित अग्रवाल ने किया, जबकि कार्यक्रम में रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट के गवर्नर रवि प्रकाश मुख्य अतिथि रहे। यह केंद्र प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट प्रोजेक्ट के अंतर्गत स्थापित किया गया है, जिसके माध्यम से शहर के विभिन्न वार्डों से प्लास्टिक कचरा एकत्र कर रीसाइक्लिंग के लिए भेजा जाएगा। कलेक्शन सेंटर प्रतिदिन सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक आमजन के लिए खुला रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...