गुड़गांव, अप्रैल 21 -- गुरुग्राम। सोहना रोड स्थित स्कूल में सोमवार को इंडियन सेंटर फॉर प्लास्टिक इन द एनवायरनमेंट (आईसीपीई) की ओर से आयोजित समारोह में छात्रों को सम्मानित किया गया। इसका उद्देश्य प्लास्टिक रिसाइक्लिंग और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में किए जा रहे सामूहिक प्रयासों को सराहना की गई। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने प्लास्टिक और पर्यावरण के संबंध पर एक प्रभावशाली नाटक प्रस्तुत किया। नाटक ने पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने और पुनर्चक्रण की आवश्यकता को रेखांकित किया। इस अवसर पर स्कूल के रीसायकल गार्डन-ट्रैश टू ट्रेजर का भी उद्घाटन किया गया। समारोह के दौरान स्कूलों को उनके प्लास्टिक अपशिष्ट संग्रहण प्रयासों के लिए सम्मानित किया गया। रमन मुंजाल विद्या मंदिर स्कूल ने 685 किलोग्राम प्लास्टिक इकट्ठा कर पहला स्थान, वहीं जीईएमएस इंटरनेशनल ...