कानपुर, नवम्बर 18 -- सचेंडी। भौंती से गुजर रहे नेशनल हाईवे पर पांडु नदी पुल के पास पड़े प्लास्टिक के ढेर में लगी आग 33 केवीए की अंडरग्राउंड विद्युत केबिल तक पहुंच गई। लोगों ने आग जलती देख पुलिस को सूचना दी। मौके पर उपकेंद्र के कर्मचारी भी पहुंच गए। पनकी फायर स्टेशन से पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। इस दौरान करीब चार घंटे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित रही। भौंती नेशनल हाईवे पांडु नदी के पास से 33 केवीए पावर हाउस से पनकी की जाने वाली भूमिगत बिजली केबिल गुजरी है। मंगलवार को पांडव नदी के पास पड़े प्लास्टिक के कबाड़ में आग लग गई। आसपास खड़े पतवार तक पहुंचने पर आग तेजी से भड़क गई। बिजली केबिल में भी आग लग गई। अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। कोई जनहानि नहीं हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...