बुलंदशहर, जून 26 -- कांवड़ यात्रा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। व्यवसथाओं पर लगातार नजर रखी जा रही है। इस बार कांवड़ यात्रा पूरी तरह से प्लास्टिक मुक्त होगी। इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से सभी संबंधितों को निर्देश दिए गए हैं। साथ ही कांवड़ यात्रा मार्ग, विद्युत, शिविरों को लेकर भी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। बताते चलें कि कांवड़ यात्रा को सकुशल और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने क लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। डीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक का आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। साथ ही अधिकारियों को व्यवस्थाओं पर लगातार नजर रखने के साथ-साथ लगातार भ्रमण करते रहने के निर्देश दिए हैं। बताते चलें कि जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती कर दी गई है। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दि...