मिर्जापुर, जून 9 -- जिगना, हिन्दुस्तान संवाद। प्लास्टिक और गंदगी के खिलाफ डीपीआरओ के अभियान को कतिपय प्रधान व सफाईकर्मी पलीता लगा रहे हैं। क्षेत्र के निफरा गाँव में साढ़े तीन लाख की लागत राशि से बना कूड़ा संग्रह केंद्र (आर आर सी) सेंटर निस्प्रयोज्य साबित हो रहा है। निर्माण के बाद छह माह से इसमें ताला लटक रहा है। डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन को कौन कहे इस गाँव में तो कूड़ा गाड़ी ही कबाड़ कक्ष के हवाले है। कूड़ा संग्रह केंद्र के सामने सरिया-बोल्डर रखा हुआ है। केंद्र तक आवागमन के लिए रास्ते का निर्माण कार्य तथ समरसिबल पंप लगवाने का काम अधर में छोड़ दिया गया है। सेक्रेटरी जगदीश सोनकर ने बताया कि शीघ्र ही मिट्टी पाटकर रास्ते का निर्माण तथा पंप रिबोर कार्य शुरू करा दिया जाएगा। प्रधान आशा यादव ने बताया कि कूड़ा गाड़ी मरम्मत के लिए मिस्त्री के यहाँ भ...