भागलपुर, सितम्बर 24 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। परिधि द्वारा मंगलवार को प्लास्टिक मुक्त अभियान के तहत जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। संस्था ने दुर्गा पूजा पर पूरे जिले में प्लास्टिक मुक्त पूजा अभियान चलाने की अपील की है। परिधि के जय नारायण ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि जिला प्रशासन अपनी ओर से सभी पूजा समितियों व आयोजकों को प्लास्टिक मुक्त पूजा आयोजित करने का निर्देश जारी करे, और पंडालों में समय-समय पर लाउडस्पीकर से सूचना दी जाए कि प्लास्टिक व पॉलिथीन जैसी वस्तुओं का उपयोग न करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...