सुल्तानपुर, जुलाई 17 -- सुलतानपुर, संवाददाता। पर्यावरण संरक्षण और नवाचार के क्षेत्र में जिले की सामाजिक संस्था यूनीक फाउंडेशन ने एक अनूठी पहल करते हुए प्लास्टिक बोतल और प्लास्टिक रैपर से इको ब्रिक्स के माध्यम से एक अद्भुत और उपयोगी मेज का निर्माण किया है। यह मेज शहर के महुअरिया क्षेत्र स्थित शेम्फोर्ड फ्यूचरिस्टक स्कूल में स्थापित की गई है। इस मेज़ का निर्माण न केवल प्लास्टिक अपशिष्ट को पुनः उपयोग में लाने का एक बेहतरीन उदाहरण है, बल्कि यह बच्चों और समाज को स्वच्छता और पर्यावरण के प्रति सजग रहने का संदेश भी देती है। संस्था द्वारा एकत्र की गई प्लास्टिक बॉटलों और रैपर्स को साफ करके उनमें प्लास्टिक कचरा भरकर इको ब्रिक के रूप में तैयार किया गया, जिसे जोड़कर यह मेज़ बनाई गई है। इसकी मजबूती, डिज़ाइन और उपयोगिता हर किसी को आकर्षित कर रही है। विद...