नैनीताल, दिसम्बर 2 -- नैनीताल। जीरो वेस्ट नैनीताल नैनिटेल्स और स्क्रैपडोर के सहयोग से 12 से 14 दिसंबर तक एक अनोखा अभियान शुरू करने जा रहा है। लोगों से घरों में जमा प्लास्टिक बोतलें दान करने की अपील की गई है। इन बोतलों को रीसायकल करके प्राप्त धनराशि का इस्तेमाल शहर के लावारिस कुत्तों के भोजन, इलाज और बचाव कार्यों में किया जाएगा। आयोजक शिखा रावत और दिवा साह ने बताया कि बोतलें भवान कैफे, शेरवुड गेट के सामने बिस्टी की दुकान के पास, मल्लीताल में राम सेवक सभा मैदान के पास, नाथ साह एंड संस और मालरोड पर एक्सेल्सियर रेस्टोरेंट में जमा किए जा सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...