बागपत, जुलाई 3 -- तीन जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय प्लास्टिक कैरी बैग मुक्त दिवस मनाया जाता है। प्रशासन के दावे भी है कि इस तरह की पॉलीथिन का प्रयोग नहीं किया जा रहा है, लेकिन यह सब दावे हवा-हवाई साबित हो रहे हैं। प्रतिदिन घरों 50.6 मीट्रिक टन कूडा निकलता है जिसमे 70 फीसदी मात्रा प्लास्टिक की होती है। याद दिला दें कि वर्ष 2018 से पॉलीथिन पर प्रतिबंध का कानून है। इसके बावजूद धड़ल्ले से पॉलीथिन का निर्माण और उपयोग होता आ रहा है। शहर में हर दिन 50 मीट्रिक टन से अधिक कूड़ा निकलता है जिसमें 70 फीसदी से ज्यादा पॉलीथिन शामिल होती है। जबकि पॉलीथिन के कैरीबैग समेत दैनिक उपयोग में लाए जा रहे प्लास्टिक के 19 उत्पादों पर पूरी तरह प्रतिबंधित हैं। नियम जारी हुए थे कि 120 माइक्रोन क्षमता के नीचे का प्लास्टिक प्रयोग में न लाया जाए। प्लास्टिक के जिन 19 उत्पादों ...